अंतरिक्ष यात्रियों ने पूरा किया Space Walk

punjabkesari.in Monday, Feb 23, 2015 - 03:47 AM (IST)

वाशिंगटन (अनस): नासा के अंतरिक्ष यात्रियों ने एक स्पेस वाक पूरा कर लिया है जिसका मकसद अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आई.एस.एस.) के कुछ हिस्सों की संरचना में बदलाव करना है, ताकि बोइंग और स्पेस एक्सप्लोरेशन टैक्नोलॉजीज की वाणिज्यिक स्पेस टैक्सियों के उतरने के लिए जगह बनाई जा सके। 

इस क्रम में कुल 3 स्पेस वाक किए जाने हैं जिसमें से पहला पूरा कर लिया गया। यह स्पेस वाक 6 घंटे 41 मिनट का था। इस दौरान उन्होंने 340-360 फुट केबल बिछाए और कई बिजली तथा डाटा केबल की स्थिति ठीक की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News