चीनी चरवाहे की चमकी किस्मत, मिला 2 करोड़ रु का सोना

punjabkesari.in Saturday, Feb 07, 2015 - 03:02 PM (IST)

बीजिंग: चीन के शिनजियांग प्रांत के उइगर क्षेत्र में एक चीनी चरवाहे उस समय खुशी से झूम उठा, जब खाली मैदान में उसे 7.85 किलोग्राम वजन का कच्चा सोना मिला। इस सोने की अनुमानित लागत 2.5 लाख डॉलर यानि लगभग दो करोड़ रुपए है। किंघे काउंटी निवासी बेरेक सावुत नाम के इस कजाक चरवाहे को बीते शुक्रवार यह सोना मिला। यह सोना 23 से.मी. लंबा और 18 से.मी. चौड़ाई के साथ 8 से.मी. मोटाई का है।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कच्चे सोने की कीमत उसकी गुणवत्ता पर निर्भर होती है। आमतौर पर कच्चा सोना 80 से 90 फीसदी शुद्ध होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News