कश्मीर मुद्दे पर एक बार फिर बोला पाकिस्तान

punjabkesari.in Monday, Feb 02, 2015 - 01:14 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज कहा कि दक्षिण एशिया की स्थायी शांति एवं समृद्धि के लिए कश्मीर मुद्दे का समाधान जरूरी है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री परवेज राशिद ने ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि कश्मीर मुद्दे के समाधान से क्षेत्र में समृद्धि आएगी और लोगों को निरक्षरता एवं गरीबी से निजात मिलेगी।

राशिद ने कहा कि पाकिस्तान ‘‘आत्म-निर्णय का अधिकार हासिल करने के लिए कश्मीरियों के संघर्ष में’’ उन्हें नैतिक, राजनीतिक एवं कूटनीतिक समर्थन देना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि भारत यदि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनना चाहता है तो उसे अंतरराष्ट्रीय जवाबदेहियों को पूरा करना होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News