ISIS ने पहली बार मानी अपनी हार

punjabkesari.in Sunday, Feb 01, 2015 - 03:35 PM (IST)

बेरूत: इस्लामिक स्टेट ने सीरिया के कोबानी में पहली बार अपनी पराजय स्वीकार की है और कहा है कि अमरीका के नेतृत्व में दूसरे देशों के हवाई हमले इस शहर में उसकी पराजय का कारण बना, किन्तु वह जल्दी ही फिर इस शहर में लौटेगा।

इस्लामिक स्टेट ने अपनी पराजय (अमाक) समाचार एजैंसी द्वारा जारी एक वीडियो में की है। उसने कहा है कि हवाई हमलों के चलते उसके लड़ाके शहर छोडऩे के लिए विवश हुए लेकिन वह फिर इस पर आक्रमण करेगा। कुर्द अधिकारियों ने सोमवार को कहा था कि इस्लामिक स्टेट ने शहर खाली कर दिया है। इस्लामिक स्टेट की वीडियों उसके दो लड़ाकों से बातचीत के आधार पर तैयार की गई। उन्होंने अपनी बात अरबी भाषा में की।

गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट ने पिछले वर्ष सितंबर में कोबानी शहर पर हमला किया था और 300 कुर्द गांवोंं तथा शहर के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया था। उसने कुछ सप्ताह पहले इस शहर से हटना शुरू किया। कोबानी की लड़ाई में उसके 1000 लड़ाके मारे गए। लड़ाई के कारण दो लाख कुर्दो ने अपना घर छोड़ दिया था और इनमें से बहुत से तुर्की चले गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News