IS के ‘घिनौने’ वीडियो पर इस PM को आया गुस्सा!

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2015 - 05:42 PM (IST)

टोक्यो: जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) द्वारा जारी किए गए नए वीडियो को ‘घिनौना’ बताया है, जिसमें पत्रकार केंजी गोटो ने कहा है कि अगर जार्डन की जेल में बंद आईएस आतंकवादी को नहीं छोडा गया तो उसे 24 घंटे के अंदर मार दिया जाएगा। साथ ही इस वीडियो में कहा गया है कि एक अन्य बंधक जार्डन का पायलट जुआथ अल कासेसबेह के पास जिंदा रहने के लिए बहुत कम समय बचा है। आबे ने कहा, ‘यह वीडिया घिनौनी है और मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है।’

ताजा जारी किए गए इस वीडियो में कहा गया है कि अगर जार्डन में मौत की सजा पा चुकी महिला आतंकवादी साजिदा अल रिशवी को नहीं छोडा गया तो जापानी पत्रकार गोटो को मार दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इराकी आतंकवादी साजिदा को अम्मान में 2005 में एक आत्मघाती बम विस्फोट में शामिल पाए जाने के बाद जार्डन में गिरफ्तार किया गया था। इस विस्फोट में 60 लोगों की मौत हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News