ब्रिटेन में आतंकवाद भड़काने के लिए IS कर रहा महिलाओं का इस्तेमाल

punjabkesari.in Sunday, Jan 18, 2015 - 10:19 PM (IST)

लंदन: आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए सीरिया की यात्रा करने वाली 30 महिलाओं का समूह ब्रिटेन में आतंकी हमले करने के लिए अन्य महिलाओं को भड़का रहा है जिससे यह विश्वास पलट गया है कि महिला जेहादी खामोश और निष्क्रिय हैं। 
 
‘ऑब्जर्वर’ अखबार ने अपनी खबर में कहा है कि किंग्स कॉलेज लंदन के इंटरनेशनल सेंटर फॉर स्टडी ऑफ रैडिकलाइजेशन (आईसीएसआर) ने उत्तरी सीरिया में ब्रिटिश महिलाओं के एक समूह के बारे में खुलासा किया है। यह खुलासा इन महिलाओं के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर नजर रखने के बाद किया गया। अनुसंधानकर्ताओं का मानना है कि ब्रिटिश महिला जेहादी आईएस के नए सदस्यों की सक्रियता से भर्ती कर रही हैं और पश्चिमी लोगों के सिर कलम करने के लिए भड़का रही हैं तथा पेरिस में हुए खूनखराबे की सराहना कर रही हैं। 
 
अखबार ने कहा कि इससे यह आम धारणा पलट गई है कि वफादार और सहयोगी जेहादी पत्नी बनने के लिए आईएस के गढ़ों की यात्रा कर रहीं महिलाएं आतंकी संगठन की खामोश और निष्क्रिय सदस्य हैं। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News