..जब पिज्जा ब्वॉय को टिप में मिले सवा लाख रुपए (watch video)

punjabkesari.in Sunday, Jan 18, 2015 - 06:00 PM (IST)

नई दिल्ली: अमेरिका के मिशिगन में पिज्जा डिलीवरी करने आएं एक शख्स की हैरानी की उस समय कोई सीमा न रही, जब उसे सिर्फ एक पिज्जा डिलीवर करने पर इतने पैसे मिले जो पिज्जा की कीमत से कही ज्यादा थे। दरअसल, पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय रॉब रियल एस्टेट एजेंट्स के एक समूह को पिज्जा डिलीवरी करने गया। इस समूह से पिज्जा डिलीवर करने पर उसे 2,084 डॉलर (1,28,418 रुपए) की टिप दी।
 
बतौर टिप इतनी बड़ी रकम पाकर पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय भी हैरान रह गया। रॉब नाम के इस व्यक्ति ने वीडियो में कहा कि उसने सिर्फ एक पिज्जा डिलिवर किया था। गौरतलब है कि गुरुवार को केलर विलियम रियलिटी के एजेंट कंपनी की रीजनल कॉन्फ्रेंस अटेंड करने पहुंचे थे। स्टेसी मैकवे ने कहा कि वे सर्विस इंडस्ट्री से किसी के प्रति एप्रिसिएशन दिखाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने पिज्जा ब्वॉय को टिप में यह रकम दी।
 
बता दें कि टिप में रॉब को कैश के अलावा वीजा गिफ्ट कार्ड, लॉटरी टिकट और एनकरेजमेंट लेटर मिला है। एन एरबर पिज्जा हाउस के डिलिवरी मैनेजर ब्रायन लीफेवर का कहना है कि रॉब खुशनसीब है कि उसे सिर्फ एक पिज्जा देने के बदले इतनी बड़ी टिप मिली। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News