एयर एशिया के विमान के ब्लैक बॉक्स का पता चला

punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2015 - 04:53 AM (IST)

जकार्ता: एयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान क्यू.जैड. 8501 के ब्लैक बॉक्स का पता चल गया है। उसके डाटा रिकार्डरों से सिग्नलों की पहचान हो गई है। इंडोनेशिया के एक वरिष्ठ खोज अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
 
पंगकलां बुन स्थित खोज मुख्यालय में तैनात एस.बी. सुप्रियादी ने कहा, ‘‘एक पोत ने संकेतों की पहचान कर ली है। गोताखोर उन तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस संकेत की स्थिति कथित तौरपर उसी स्थान के आसपास है जहां विमान का पिछला हिस्सा पाया गया था।’’

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News