रहस्य से उठेगा पर्दा, एयर एशिया विमान का पिछला हिस्सा दिखा

punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2015 - 05:54 PM (IST)

जकार्ता: इंडोनेशियाई नौसेना की गश्ती नौका को आज एयरएशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान के पिछले हिस्से जैसी प्रतीत होती कोई वस्तु मिली है। विमान के पिछले हिस्से में ही ब्लैक बाक्स और फ्लाइट डाटा रिकार्डर होते है ऐसे में पिछले हिस्से की बरामदगी से विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों पर से पर्दा उठने की उम्मीद जगी है।

गश्ती नौका के कैप्टन यायन सोफयान ने कहा, ‘हमें कुछ मिला है और इसकी काफी संभावना है कि वह विमान का पिछला हिस्सा है।’ हालांकि इंडोनेशिया की जांच एवं बचाव समिति ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

विमान के मलबे की तलाश में जुटे गोताखोरों एवं कर्मचारियों ने आज मौसम साफ होने के बाद फिर जावा समुद्र में तलाशी अभियान शुरू किया और उन्हें समुद्र की तहलटी में एक बडी चीज दिखाई दी। इंडोनेशिया के खोज एवं बचाव समिति के प्रमुख फ्रांसिसकुस बैमबैंग सोलिस्टियो ने कहा कि रविवार तक 34 शव बरामद कर लिए गए थे। जांचकर्ता शवों का पोस्टमार्टम कर यह पता लगाने की कोशिश में जुटे हुए हैं कि आखिर विमान के साथ क्या हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News