एयर एशिया के विमान की खोज में खराब मौसम बना चिंता का कारण

punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2015 - 09:53 AM (IST)

जकार्ता: भारी उपकरणों से लैस कई पोत एयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान के ढांचे का पता लगाने के लिए आज तैनात किये गए है। लगातार मौसम खराब रहने के कारण विमान को ढूंढने में दिक्कतें आ रही हैं जो अभी भी चिंता का विषय है। इंडोनेशिया राष्ट्रीय खोज और बचाव एजेंसी के प्रमुख रीयर मार्शल हेनरी बैमबैंग सोएलिस्तियो ने बताया कि खराब मौसम हमारे लिए चिंता का विषय है। 

रविवार तक बारिश होने, तेज हवा चलने और चार मीटर (13 फुट) तक की उंची लहरें उठने का पूर्वानुमान जताया गया है।  सोएलिस्तियो ने बताया कि मध्य कालीमंतान, पांगकलां बुन के समुद्री क्षेत्र में खोज के दौरान अब तक नौ शव निकाले जा चुके हैं। आज खोज का छठवां दिन है। अब तक दुर्घटनाग्रस्त विमान के एक ही मृतक की पहचान हुई है और कल उसके शव को उसके घर वालों के हवाले कर दिया गया। 

इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि एअरबस 320-200 के लैक बॉक्स को ढूंढने में एक सप्ताह का वक्त लग सकता है। रविवार को यह विमान सुरबाया से सिंगापुर जाने के लिए उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था। विमान में 162 लोग सवार थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News