पुरातत्वविदों ने की चीन के सबसे पुराने अस्थि औजार की खोज

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 05:53 PM (IST)

बीजिंगः चीन के मध्य हेनान प्रांत के एक पाषाणयुगीन स्थल पर 1,15,000 साल पुराने अस्थि औजार मिले हैं। अंतरराष्ट्रीय अनुसंधानकर्ताओं की टीम ने इस बात की पुष्टि की है। अनुसंधानकर्ताओं ने कहा है कि उन्होंने शुचांग शहर में सात हल्के हथौड़ों की पहचान की है। इन अस्थि औजारों में छह शाकाहारी जीवों की लंबी टूटी हुई हड्डियों से बने हैं जबकि एक बारहसिंगे के सींग से निर्मित है। ये चीन के सबसे पुराने अस्थि औजार हैं।            

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक, इस खोज से पहले गुइझाओं में प्राप्त 35,000 साल पुराने अस्थि उपकरण चीन के सबसे पुराने हड्डी से निर्मित औजार थे।  हेनान प्रोविंशियल इंस्टीट्यूट ऑफ कल्चर हैरिटेज एंड आर्कियोलॉजी के अनुसंधानकर्ता ली झानयांग ने कहा कि इन हल्के हथौड़ों का इस्तेमाल मुख्य रूप से पत्थर के औजार बनाने में किया जाता था। इस अध्ययन का प्रकाशन पीएलओएस ऑन जर्नल में किया गया है।       
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News