ट्रंप की योजना को झटका? अरब नेताओं ने मिस्र के मास्टरस्ट्रोक को दी हरी झंडी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 01:31 PM (IST)

International Desk: मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्तह अल-सिसी ने मंगलवार को कहा कि अरब के नेताओं ने गाजा पट्टी से जुड़ी युद्धोपरांत मिस्र की योजना का समर्थन किया है, जो उसके लगभग 20 लाख फलस्तीनियों को इस क्षेत्र में रहने की अनुमति देगी। मंगलवार को काहिरा में हुई बैठक में नेताओं ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना के जवाब में दिए गए इस प्रस्ताव का समर्थन किया।

 

ट्रंप की इस क्षेत्र को आबादी से मुक्त करने और इसे समुद्र तट गंतव्य के रूप में पुनर्विकसित करने की योजना है। यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इजराइल या अमेरिका को मिस्र की यह योजना रास आई या नहीं। मिस्र की मेजबानी में हुए इस शिखर सम्मेलन में कतर के अमीर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के उपराष्ट्रपति और सऊदी अरब के विदेश मंत्री शामिल हुए। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस भी इसमें शामिल हुए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News