Mother’s Day पर बहुमंजिला अपार्टमेंट में भीषण आग, जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदे 4 लोगों की मौत (Video)

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 02:00 PM (IST)

New York: अमेरिका के मिल्वौकी में Mother’s Day के दिन चार मंजिला अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई और अपनी जान बचाने के लिए लोगों ने खिड़कियों से छलांग लगानी शुरू कर दी, जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई। प्राधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। आग इतनी भीषण हो गई कि अग्निशन कर्मियों की वहां पहुंची पहली टीम भी इसे बुझाने में विफल रही। मिल्वौकी अग्निशमन प्रमुख आरोन लिप्स्की ने रविवार को बताया कि अपार्टमेंट की खिड़कियों पर मौजूद लोगों को बचाने के लिए सीढ़ी वाले ट्रकों का इस्तेमाल किया गया और जलती हुई इमारत के अंदर जाकर भी दमकल कर्मियों ने लोगों को बाहर निकाला।

 

इस दौरान कुल 30 लोगों को बचा लिया गया। प्राधिकारियों ने फिलहाल आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं दी। अधिकारियों के अनुसार, सुबह आठ बजे से पहले लगी इस आग में कई अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं और उनका उपचार किया गया। आग के कारण 85 फ्लैट वाली इमारत बुरी तरह से जल गई और यहां से करीब 200 लोगों को विस्थापित किए जाने का अनुमान है। इमारत में रहने वाले जेम्स रुबिनस्टीन ने बताया कि वह नीचे की मंजिल पर कूद गए थे। इमारत के एक अन्य निवासी एडी एडवर्ड्स ने बताया कि वह भी बचने के लिए कूद गया। लिप्स्की ने बताया कि 1968 में बनी इस इमारत में पानी के छिड़काव की व्यवस्था नहीं थी। उन्होंने बताया ‘‘अगर यह व्यवथा होती तो आग पर बहुत जल्दी काबू पाया जा सकता था। तब लोगों के खिड़कियों से नीचे कूदने की नौबत नहीं आती।''  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News