ट्रंप की ब्रिटेन यात्रा में पढ़ सकती है बाधा!

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2017 - 06:34 PM (IST)

लंदन:अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ब्रिटेन की राजकीय यात्रा को रद्द करने की मांग करने वाली ऑनलाइन याचिका पर हस्ताक्षर करने वालों की संख्या काफी जल्दी 10 लाख के आंकड़े को पार कर गई है।यह मांग अमरीका के राष्ट्रपति के एक आदेश के जरिए सात मुस्लिम देशों के लोगों पर विवादास्पद आप्रवासन प्रतिबंध लगाने के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उठ रही आवाज के बीच उठी है।

ब्रिटेन की संसद की वेबसाइट पर शनिवार की दोपहर ‘डोनाल्ड ट्रंप को ब्रिटेन की राजकीय यात्रा पर आने से रोकें’शीर्षक वाली याचिका तैयार की गई और हाउस ऑफ कॉमन्स में इस पर चर्चा के लिए आवश्यक एक लाख हस्ताक्षर तेजी से जुटा लिए गए।मुद्दे पर हाउस ऑफ कॉमन्स में कल चर्चा होगी।याचिका में कहा गया है,‘‘डोनाल्ड ट्रंप को अमरीकी सरकार का मुखिया होने के नाते निजी हैसियत से ब्रिटेन में प्रवेश की इजाजत दी जानी चाहिए लेकिन उन्हें आधिकारिक राजकीय यात्रा पर नहीं बुलाया जाना चाहिए क्योंकि यह महारानी के लिए मुसीबत पैदा करेगा।’’इसमें कहा गया है,‘‘डोनाल्ड ट्रंप का स्त्री द्वेष और अश्लीलता उन्हें महारानी या प्रिंस ऑफ वेल्स द्वारा अगवानी किए जाने के अयोग्य बनाता है।इसलिए, डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति रहने के दौरान ब्रिटेन में आधिकारिक राजकीय यात्रा पर नहीं आमंत्रित किया जाना चाहिए।’’ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने पिछले सप्ताह अपनी अमरीका यात्रा के दौरान महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तरफ से ट्रंप को ब्रिटेन आने का न्योता दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News