ईरान में आतंकवादी हमले के 3 दोषियों को मिली फांसी

punjabkesari.in Sunday, Sep 09, 2018 - 05:10 PM (IST)

जेनेवाः ईरान में  आतंकवादी समूह से संबंधित एवं पश्चिमी ईरान के कुर्द क्षेत्र में नागरिकों और सुरक्षा बलों के खिलाफ हमलों में भाग लेने के 3 दोषियों को फांसी दे दी गई। यह रिपोर्ट न्यायपालिका की समाचार सेवा ने शनिवार को जारी की।

फांसी ऐसे समय दी गई जब संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकार के दो विशेष प्रतिवेदकों जावेद रहमान और एग्नेस कॉलमार्ड ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर फांसी की सजा पर रोक लगाने की मांग की थी। जारी बयान में उन्होंने कहा था मामले में निष्पक्ष सुनवाई नहीं हुई है। 

एमनेस्टी इंटरनेशल ने कहा कि अभियुक्तों को गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें अपने वकीलों से मिलने नहीं दिया गया और जुर्म कबूल करने के लिए उसपर अत्याचार किया गया। विश्व में सबसे अधिक मौत की सजा की दर ईरान में है। एमनेस्टी इंटरनेशनल के अनुसार, 2017 में दर्ज की गई कुल मौत की सजा का 51 प्रतिशत ईरान में मौत की सजा दी ई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News