अमेरिकी सिनेट ने Coronavirus से निपटने के लिए फंड को मंजूरी दी

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 10:28 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिकी सिनेट ने खतरनाक कोरोना वायरस से निपटने के लिए 8.3 बिलियन डॉलर के आपात फंड को मंजूरी दे दी है। सिनेट ने 96-1 के वोटों से इसे मंजूरी दी और अब यह फाइल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास हस्ताक्षर के लिए भेजी जाएगी। 


PunjabKesari

इस निधि से आने वाली राशि को स्थानीय सार्वजनिक सुरक्षा एजेंसी, अस्पताल और मेडिकल बोर्ड को भेजी जाएंगे जिससे कोरोना वायरस के रोकथाम का काम सुनियोजित तरीके से हो सके। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष दिसंबर में चीन में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था जिसके बाद यह दुनिया भर के 25 से ज्यादा देशों में फैल चुका है और इससे अब तक चीन में 3000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News