अमेरिका कोरोना वायरस के सूत्र का करेगा खुलासा: ट्रंप

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2020 - 11:18 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उनका देश कोरोना वायरस (कोविड-19) के सूत्र का पता लगाएगा और इसके निष्कर्षों को सार्वजनिक रूप से जारी करेगा। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक हेलीकॉप्टर पर सवार होने से पहले कहा,‘ हम आगामी दिनों में बहुत निश्चिति रूप से रिपोर्ट करेंगे।' 

ट्रंप कथित रूप से कोरोना प्रकोप को छिपाने और शुरुआती चरणों में संकट को गलत बताने के लिए चीन पर लगातार हमला कर रहे हैं। उन्होंने खुफिया आंकड़ों के हवाले से दावा किया है कि कोरोना वायरस वुहान शहर की एक लैब से लीक हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का हालांकि कहना है कि जीन के अनुक्रम का पता लगाना (जीनोमिक सीक्वेंस) इंगित करता है कि वायरस का स्रोत प्राकृतिक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News