अमेरिका आज से लगाएगा 'जैसे को तैसा टैक्स', व्हाइट हाउस बोला- टैरिफ तुरंत प्रभावी होंगे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 12:56 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 2 अप्रैल को घोषित किए जाने वाले पारस्परिक टैरिफ तत्काल प्रभाव से लागू होंगे तथा ऑटो टैरिफ 3 अप्रैल को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लागू होंगे। 

राष्ट्रपति ट्रंप टैरिफ रणनीति को अंतिम रूप दे रहे हैं 
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लीविट ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप मंगलवार को अपने व्यापार सलाहकारों के साथ मिलकर टैरिफ नीति को और बेहतर बना रहे हैं। उन्होंने कहा, "मुझे जानकारी मिली है कि टैरिफ की घोषणा कल (2 अप्रैल) को की जाएगी।"

लीविट ने आगे कहा, "राष्ट्रपति अभी अपनी व्यापार और टैरिफ टीम के साथ काम कर रहे हैं, ताकि यह एक बेहतर सौदा बन सके जो अमेरिकी नागरिकों और श्रमिकों के लिए फायदेमंद हो। आप सभी को अगले 24 घंटों में इस बारे में जानकारी मिल जाएगी।"

विदेशी सरकारों और कंपनियों से बातचीत के संकेत 
लीविट ने यह भी बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप विदेशी सरकारों और कंपनियों के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं, जो टैरिफ दरों में रियायत चाहती हैं। उन्होंने कहा, "कुछ देशों ने पहले ही प्रशासन से संपर्क किया है और राष्ट्रपति हमेशा एक अच्छी बातचीत के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन उनका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अमेरिकी श्रमिकों को न्यायसंगत सौदा मिले और पुराने गलत फैसलों को सुधारा जाए।"

3 अप्रैल को "लिबरेशन डे" पर टैरिफ की घोषणा होगी
राष्ट्रपति ट्रंप ने वादा किया है कि वह 3 अप्रैल को "लिबरेशन डे" (मुक्ति दिवस) पर टैरिफ लगाने की घोषणा करेंगे। यह आधिकारिक घोषणा बुधवार शाम 4 बजे (स्थानीय समयानुसार) व्हाइट हाउस रोज गार्डन में की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News