America की ट्रंप सरकार का बड़ा एक्शन, भारतीय ट्रैवल एजेंसियों पर लगाया वीजा बैन

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 10:57 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद से ही अवैध आव्रजन को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। अब अमेरिका ने इस दिशा में एक और बड़ा फैसला लेते हुए भारत की कुछ ट्रैवल एजेंसियों पर वीजा बैन कर दिया है।

अवैध आव्रजन को बढ़ावा देने वाली एजेंसियों पर कार्रवाई

अमेरिका ने उन भारतीय ट्रैवल एजेंसियों के मालिकों और बड़े अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाया है जो अवैध रूप से लोगों को अमेरिका भेजने में शामिल पाए गए हैं। अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार यह प्रतिबंध इमिग्रेशन एंड नेशनलिटी एक्ट की धारा 212(ए)(3)(सी) के तहत लगाया गया है। यह प्रतिबंध उन लोगों पर भी लागू होगा जो वीजा वेवर प्रोग्राम के तहत अमेरिका आने के पात्र हैं।

 

यह भी पढ़ें: भारत में जासूसी करने वालों की नहीं खैर, कानून के शिकंजे में देशद्रोही, जानिए कितनी मिलती है सजा

 

मानव तस्करी और अवैध घुसपैठ पर नकेल कसने की तैयारी

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया कि अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों में कॉन्सुलर अफेयर्स और डिप्लोमैटिक सिक्योरिटी सर्विस मिलकर उन नेटवर्क की पहचान कर रही हैं जो अमेरिका में मानव तस्करी और अवैध घुसपैठ को बढ़ावा दे रहे हैं।

आव्रजन कानूनों को और सख्त किया गया

आंकड़ों के अनुसार, 2024 में अनुमानित 7.25 लाख भारतीय अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे थे। वहीं, 2025 में अब तक 682 भारतीयों को अमेरिका से वापस भेजा जा चुका है। राष्ट्रपति ट्रंप की सरकार ने आव्रजन कानूनों को और भी सख्त कर दिया है ताकि अवैध रूप से लोगों का अमेरिका में प्रवेश रोका जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News