अमरीका, पाकिस्तान ने जताया द्विपक्षीय संबंधों को बहाल करने का संकल्प

punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 01:48 PM (IST)

वाशिंगटन/इस्लामाबादः अमरीका और पाकिस्तान द्विपक्षीय संबंधों को बहाल करने को लेकर सहमत हुए हैं। अमरीका के रक्षा मंत्री जेम्स मैट्टिस और वाशिंगटन में इस्लामाबाद के राजदूत अली जहांगीर के बीच बैठक में इस बाबत संकल्प जाहिर किया गया।  पाकिस्तान के ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक मैट्टिस और जहांगीर ने अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन में मुलाकात की। बैठक में दोनों ने उनके देशों के बीच के संबंधों और दक्षिण एशिया की क्षेत्रीय सुरक्षा के बारे में चर्चा की।

पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए आम चुनावों के बाद यह बैठक हुई। इन चुनावों में क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) संसद में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल जनवरी में इस्लामाबाद पर वाशिंगटन को सहयोग नहीं देने, ‘झूठ बोलने और धोखा देने’ एवं आतंकियों को ‘पनाहगाह’ उपलब्ध कराने का आरोप लगाया था। इसके बाद पाकिस्तान और अमेरिका के संबंध तनावपूर्ण हो गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News