अमेरिका की पाक को फटकार- आतंकवाद पर तुरंत करें कार्रवाई

punjabkesari.in Friday, Oct 27, 2017 - 05:39 PM (IST)

वाशिंगटन: ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान से सख्ती से कहा कि अगर वह आतंकवादी संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में विफल रहता है तो अमेरिका इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए अपनी अलग तरीके की रणनीति अपनाएगा। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन हाल ही में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत की अपनी पहली यात्रा के बाद लौटे हैं। इसके एक दिन बाद विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने बताया कि विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने पाकिस्तान से कहा है कि वह आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करें और अपनी सरजमीं पर बनी पनाहगाहों का खात्मा करें।  

अमेरिका ने आतंकवादियों पर जानकारी की सांझा 
विदेश यात्रा के अंतिम चरण जिनेवा में एक संवाददाता सम्मेलन में टिलरसन ने कहा कि अमेरिका ने आतंकवादियों पर जानकारी सांझा की है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने वीरवार को विदेश मामलों पर नेशनल असेंबली स्टैंडिंग कमेटी के साथ एक बैठक में कहा कि पाकिस्तान न तो अमेरिका के सामने आत्मसमर्पण करेगा और न ही अपनी संप्रभुत्ता से समझौता करेगा। आसिफ ने दावा किया कि अमेरिका ने पाकिस्तान को कोई विशेष इच्छा सूची नहीं दी है। अमेरिका ने 75 वांछित आतंकवादियों की सूची सौंपी हैं और पाकिस्तान पर इस बात के लिए जोर दिया है कि वह हक्कानी नेटवर्क पर कड़ा रुख अपनाए। प्रवक्ता ने कहा कि टिलरसन ने पाकिस्तान की यात्रा के दौरान वहां के नेतृत्व को बताया कि अमेरिका सकारात्मक तरीके से पाकिस्तान के साथ काम करना चाहता है क्योंकि यह पाकिस्तान के दीर्घकालिक हित में भी है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News