साल में 2 बार क्वैड देशों की बैठक की बना रहा है योजना अमरीका

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 01:24 PM (IST)

वाशिंगटनः ट्रंप प्रशासन ने कहा कि वह क्वैड देशों की एक साल में दो बार बैठक की योजना बना रहा है। यह बयान ऐसी रिपोर्टों के बीच आया है कि सदस्य देशों के बीच बातचीत का स्तर बढ़ाने को लेकर मतभेद हैं।

क्वैड में भारत , जापान , ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका शामिल हैं। खबरों के मुताबिक, अमरीका चाहता है कि चतुष्कोणीय समूह (क्वैड) में अंतरराष्ट्रीय सचिव स्तर पर बातचीत हो लेकिन भारत इसे संयुक्त सचिव स्तर तक रखना चाहता है।  दक्षिण और मध्य एशिया की उप विदेश मंत्री एलिस वेल्स ने कहा कि हम क्वैड के अगले सत्र की योजना पर काम और बातचीत कर रहे हैं। मुझे लगता है कि निचले स्तर पर , विशेषज्ञ स्तर पर अन्य कार्यकारी समूह के साथ एक साल में बैठकें शायद अच्छी होगी।

उन्होंने कहा कि इस स्तर पर क्वैड सदस्य देश एक ऐसा माहौल तैयार करने पर ध्यान दे रहे हैं जिसमें चारों लोकतांत्रिक देश मिलकर काम करें और इस पर भी काम करें कि क्षेत्र में अन्य देशों को विकल्प मुहैया कराने को लेकर वे क्या कर सकते हैं जो विकास और ढांचागत विकास के लिए साझेदार तलाश कर रहे हैं।        
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News