अमरीका के भारत के साथ मज़बूत संबंध : जॉन किर्बी

punjabkesari.in Saturday, Oct 22, 2016 - 04:27 PM (IST)


वॉशिंगटन : विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने एक प्रश्न के उत्तर में  गोवा में हाल में हुए 8वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का स्वागत  करते हुए कहा कि भारत के साथ संबंध मजबूत एवं विविध हैं।

विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ओबामा प्रशासन भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को लेकर आगे बढ़ रहा है जो ‘बहुत मजबूत एवं विविध हैं।’ किर्बी ने कहा, ‘हमने किगाली में भारत के साथ शानदार वार्ता की और हमने बहुत अच्छा संशोधन किया है।’

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि हम आतंकवाद विरोधी प्रभावशाली प्रक्रियाओं, रणनीतियों, नीतियों एवं संसाधनों की खपत के बारे में ब्रिक्स सम्मेलन में हुई द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय वार्ता का स्वागत करते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News