PM मोदी के मुरीद हुए डोनाल्ड ट्रंप, कहा- अबकी बार ट्रंप सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2016 - 01:05 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव की तारीख करीब आने के साथ ही रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने मतदाताओं को रिझाने के लिए नया तरीका निकाला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र्र मोदी द्वारा 2014 के चुनावी नारे की तर्ज पर नया नारा ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ दिया है। 

‘अबकी बार, ट्रंप सरकार’
एक विज्ञापन में ट्रंप ‘अबकी बार, ट्रंप सरकार’ कहते दिख रहे हैं। इसके बाद लिखकर आता है, अमरीका के लिए महान, भारत-अमरीका के रिश्ते के लिए महान। इस एड के पीछे ‘रिपब्लिकन हिंदू कोअलिशन’ नाम के समूह का हाथ है। इसी समूह ने सप्ताह भर पहले न्यूजर्सी में ट्रंप की बैठक आयोजित की थी। इस एड में दर्शकों को शुरुआत में ‘हैप्पी दीवाली’ की बधाई दी गई है। इसके बाद ट्रंप का भाषण है। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि वह हिंदुओं और भारत को प्यार करते हैं।

PM मोदी की कर चुके हैं तारीफ
इससे पहले भी एक चुनावी रैली में ट्रंप ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा था कि वह पीएम मोदी के साथ काम करने की दिशा में सोच रहा हैं। मोदी देश की अर्थव्यवस्था और ब्यूरोक्रेसी में सुधार की दिशा में ऊर्जावान तरीके से काम कर रहे हैं। वह उनकी तारीफ करता हैं। 

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News