चीन के साथ व्यापार सौदा करने को तैयार नहीं है अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 11:25 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह चीन के साथ व्यापार सौदे को अंतिम रूप देने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने संकेत दिया कि वह सितंबर में होने वाली बातचीत को रद्द कर सकते हैं। इससे अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध के और अधिक तेज होने की उम्मीद है। ट्रंप ने छुट्टियों के लिए व्हाइट हाउस से रवाना होने से पहले कहा, 'हम देखेंगे कि हम सितंबर में बैठक कर पाते हैं या नहीं।'

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह ट्रंप द्वारा चीनी उत्पादों पर नए तरह के दंडात्मक शुल्क लगाए जाने और इसके जवाब में बीजिंग द्वारा अमेरिका से सभी तरह के कृषि उत्पादों की खरीद रोके जाने के बाद दोनों देशों के संबंधों में और अधिक कड़वाहट आ गई है। ट्रंप ने कहा, 'हम सौदे के लिए तैयार नहीं है लेकिन हम देखते हैं कि क्या होता है।' उन्होंने कहा, 'हमारे पास सभी तरीके हैं। हम अच्छा कर रहे है।' अमेरिका और चीन के वार्ताकारों के बीच जुलाई में बैठक हुई थी और अगले दौर की बैठक सितंबर में होनी है। ट्रंप ने कहा, 'बैठकें होती हैं या रद्द होती हैं, यह हम देखेंगे।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News