हॉटडॉग नहीं खाने पर की थी बेटे की हत्या, कोर्ट ने सुनाई 19 साल की जेल

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2019 - 05:22 PM (IST)

विचिटा: अमेरिका में हॉटडॉग खाने से मना करने पर अपने दो वर्षीय बेटे की हत्या करने के मामले में कंसास राज्य की एक महिला को 19 वर्षों से ज्यादा जेल की सजा सुनाई गई है। एलिजाबेथ वुलहीटर नामक इस महिला ने पिछले वर्ष मई में अपने बेटे एंथनी बन की हत्या कर दी थी। विचिटा ईगल की एक रिपोर्ट के मुताबिक चौबीस वर्षीय वुलहीटर के ऊपर हत्या का एक और बाल उत्पीडऩ के दो आरोप थे। उन्हें 19 वर्ष पांच महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। 

PunjabKesari


महिला के बेटे एंथनी ने हॉटडॉग खाने से मना कर दिया था। इसपर मई 2018 में महिला ने उसे बुरी तरह पीटा था जिसके दो दिनों बाद बच्चे की मौत हो गई। वुलहीटर का कहना है कि उसने बच्चे को हॉटडॉग खाने से मना करने पर मारा था लेकिन उसके बाद उसने सुना कि उसका पुरुषमित्र लुका डाइल बच्चे की और पिटाई कर रहा था। हत्या के जुर्म में 49 साल की जेल की सजा काट रहे डाइल ने बच्चे को पीटने की बात से इनकार किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News