अमेरिकाः मिसिसिपी में आए भयंकर बवंडर और तूफान में 23 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2023 - 06:32 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के मिसिसिपी राज्य में शक्तिशाली तूफान और बवंडर से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई। मिसिसिपी आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने ट्वीट किया, 'हम पिछली रात के बवंडर के कारण 23 लोगों के मारे जाने, कई लोगों के घायल होने और चार के लापता होने की पुष्टि कर सकते हैं।' 
PunjabKesari
एजेंसी ने लिखा, 'दुर्भाग्य से इन इन संख्या में बदलाव होने की आशंका है। कई स्थानीय और सरकारी राहत एवं बचाव दल आज सुबह से काम कर रहे हैं। अमेरिका के मौसम विभाग के अनुसार, सिल्वर सिटी और रोलिंग फोर्क के क्षेत्र में बवंडर के साथ शुक्रवार देर रात मिसिसिपी में तूफान आया। मौसम विभाग ने ने शनिवार सुबह ट्वीट किया, 'सफाई पहले से ही चल रही है क्योंकि विनाशकारी तूफान ने रात भर दक्षिण को प्रभावित किया। कृपया सावधान रहें। तूफान आगे बढ़ने के बाद भी खतरे बने हुए हैं।' 
PunjabKesari
मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने कहा कि प्रभावित लोगों के लिए अधिक एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवा की आपूर्ति के लिए राज्य ने चिकित्सा सहायता को सक्रिय कर दिया है। उन्होंने कहा, 'राहत एवं बचाव सक्रिय है मौसम की रिपोर्ट देखें और पूरी रात सतर्क रहें, मिसिसिपी!'  
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News

Recommended News