इंटरनेट पर छाया ये cute कुत्ता, 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके वीडियो

punjabkesari.in Tuesday, Oct 02, 2018 - 01:25 PM (IST)

मेलबर्नः फन के लिए लोग कई बार कुछ अलग करने की सोचते हैं और अजीबोगरीब तरीके भी अपनाते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक एेसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फन का एक नया अंदाज देखने को मिल रहा है। इस वीडियो में एक मासूम दिखने वाला कुत्ता और दिल को छू लेने वाले उसके एक्सप्रेशन्स हैं। 11 सितंबर को पोस्ट किए गए इस वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मच रखा है। इसे अब तक 30 लाख बार देखा और 67 हजार से ज्यादा शेयर किया जा चुका है। 


यह वीडियो 10 सेकंड से भी कम समय का है, जिसमें पुलिस द्वारा प्रशिक्षित कैनाइन यूनिट का एक कुत्ता कान खड़े किए हुए अचरज भरी निगाहों से सिर उठाकर देखता है और अपने सिर को एक तरफ से दूसरी तरफ घुमाता है। इस वीडियो को परफेक्ट टाइमिंग में ​क्लिक किया गया है। 'वुडबरी पुलिस के 9 फंड' नाम के फेसबुक पेज पर इसे शेयर किया गया है। वुडबरी पुलिस के 9 फंड नाम का गैर लाभकारी संगठन कुत्तों को खरीदने और उन्हें प्रशिक्षण देने के 9 प्रोग्राम के लिए धन जुटाने में मदद करता है। शेयर की गई पोस्ट में दिख रहे कुत्ते का नाम 'साइरस' है। पोस्ट पर एक यूजर का कमेंट आया, "मैं इस कुत्ते के लिए सचमुच मर जाऊंगा, साइरस तुम बहुत प्यारे हो, अपने कानों से प्यार करो।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News