अलेक्जेंडर डी क्रू बेल्जियम के नए प्रधानमंत्री नियुक्त

punjabkesari.in Wednesday, Sep 30, 2020 - 05:31 PM (IST)

ब्रसेल्स: बेल्जियम ने सात-सदस्यीय गठबंधन कैबिनेट के गठन के बीच निवर्तमान वित्त मंत्री एवं उप प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। स्थानीय अखबार ‘ली सोइर' ने बुधवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि उदारवादी डच भाषी राजनेता श्री क्रू के गुरुवार सुबह पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने की उम्मीद है।

 

सरकार की ओर से अपराह्न 2:15 बजे देश के सांसदों के लिए बयान जारी होने से पहले श्री क्रू को शपथ दिलाये जाने की संभावना है। श्री क्रू की पूर्ववर्ती प्रधानमंत्री सोफी विल्म्स ने 2019 में कार्यवाहक सरकार का नेतृत्व किया था और उसके बाद कोरोना महामारी से निपटने के लिए मार्च 2020 में गठित स्थायी सरकार की प्रमुख बनीं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News