आइंस्टीन की चिट्ठी के लिए लगी लाखों की बोली

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2017 - 05:49 PM (IST)

लॉस एंजिलिस: जर्मन के प्रसिद्ध वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन की चिट्ठी के लिए 53,503 डॉलर (करीब 35 लाख रुपए) की बोली लगाई गई। आइंस्टीन ने यह चिट्ठी 1953 में एक विज्ञान अध्यापक के प्रश्नों का उत्तर देते हुए लिखी थी। न्यूजर्सी के प्रिंसटन स्थित इंस्टीट्यूट फॉर एडवांस्ड स्टडी से यह चिट्ठी 7 सितंबर 1953 को भेजी गई थी।


आयोवा के विज्ञान अध्यापक आर्थर कंवर्स ने आइंस्टीन को दो पन्नों की प्रश्नावली भेजी थी। इसमें इलेक्ट्रोस्टेटिक थ्योरी और स्पेशल रिलेटिविटी को लेकर सवाल पूछे गए थे। आइंस्टीन की इस चिट्ठी के लिए बोली की शुरुआत 15,000 डॉलर (करीब 9.75 लाख रुपए)से हुई। 


नीलामी कराने वाली संस्था नेट डी सैंडर्स ऑक्शंस के प्रवक्ता ने बताया कि कई वर्षो तक यह चिट्ठी कंवर्स के परिजनों के पास थी। संस्था के मालिक नेट डी. सैंडर्स ने कहा कि चिट्ठी को पढ़ने से ये बात स्पष्ट होती है कि आइंस्टीन को कंवर्स के प्रश्न रुचिकर लगे जिसके चलते उन्होंने उदारता से उन प्रश्नों का उत्तर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News