पक्षी के टकराने से विमान के इंजन में लगी आग, सुरक्षित लैंडिंग...बाल-बाल बचे यात्री

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 09:56 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका में ओहायो के एक हवाई अड्डे से रविवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद एक विमान से पक्षी के टकराने पर उसके इंजन में आग लग गई। विमान सुरक्षित वापस जमीन पर लौट आया है। ‘अमेरिकन एयरलाइंस' के विमान संख्या 1958 ने कोलंबस के जॉन ग्लेन कोलंबस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह करीब पौने आठ बजे उड़ान भरी थी और वह फीनिक्स की ओर जा रहा था।

 

उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही उसमें आग लगने का पता चला और बोइंग 737 हवाई अड्डे पर लौट आया, जहां दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि विमान में कितने यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे।

 

विमानन कंपनी के अनुसार, विमान की मरम्मत की जाएगी और अभी उसकी सेवाएं रोक दी गई हैं। यात्रियों को दूसरे विमानों में ले जाया जा रहा है। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि सेवाएं सामान्य हैं और आग लगने के कारण कुछ विमानों के परिचालन में मामूली विलंब हुआ। संघीय विमानन प्रशासन मामले की जांच करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News