चीन में बिगड़ी हवा की गुणवत्ता

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2017 - 03:44 PM (IST)

बीजिंग: जनवरी में चीन के शहरों में वायु प्रदूषण ज्यादा दिनों तक बना रहा और उत्तरी इलाके इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। यह जानकारी आधिकारिक आंकड़ों में दी गई है।  पिछले माह पर्यावरण सुरक्षा मंत्रालय की निगरानी वाले 338 शहरों में 60 फीसदी दिनों में वायु की गुणवत्ता अच्छी रही। यह प्रतिशत पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 6.7 प्रतिशत कम था। स्मॉग पैदा करने वाले सूक्ष्म कण पीएम 2.5 का औसत घनत्व 14.7 प्रतिशत अधिक यानी 78 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा।

पर्यावरण सुरक्षा मंत्रालय ने कल कहा कि बीजिंग-तियानजिन-हेबेई क्षेत्र में महीने के दौरान अच्छी वायु गुणवत्ता वाले दिनों का प्रतिशत महज 36.2 था। इस प्रतिशत में साल-दर-साल 19.6 प्रतिशत की गिरावट आई है। सरकारी समाचार एजैंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, बीजिंग में पीएम 2.5 का घनत्व उस माह 70.6 प्रतिशत बढ़कर 116 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो गया।  देश के 74 बड़े शहरों में से हैनान प्रांत के हाइकू शहर में हवा सबसे ज्यादा साफ रही जबकि हेबेई प्रांत का शिजियाजहुआंग सबसे बुरी तरह प्रदूषित रहा।  जनवरी के वायु प्रदूषण के पीछे की एक आंशिक वजह नए साल के मौके पर पटाखे जलाना रही। इससे पीएम 2.5 का घनत्व बढ़ गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News