भारत-अफगानिस्तान में सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 12:58 AM (IST)

काबुल: भारत और अफगानिस्तान ने सोमवार को आपसी सुरक्षा सहयोग बढ़ाने और आतंकवाद एवं चरमपंथियों से मुक्त शांतिपूर्ण और समृद्धिशील क्षेत्र के लिए उठाए जा रहे साझा प्रयासों को जारी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में दोनों देशों के राजनीतिक और सुरक्षा सहयोग के संयुक्त कार्य दल की तीसरी बैठक में यह सहमति बनी। 

अफगानिस्तान के उप विदेश मंत्री हेकमत खलील करजई और भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने इस बैठक की सह अध्यक्षता की। दोनों ने एक संयुक्त बयान जारी करके कहा कि इस बैठक में कार्य दल की पहली और दूसरी बैठक के नतीजों की समीक्षा की गई और बैठक के साकारात्मक पक्ष के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान क्षेत्र से सबंधित आपसी हितों के विभिन्न मुद्दों और अफगानिस्तान को भारतीय सहायता के मसलों पर विचार विमर्श किया गया। दोनों देशों ने माना कि द्विपक्षीय सहयोग और मजबूती से क्षेत्र की राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता बढ़ेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News