भारत, चीन के बीच खेल,संस्कृति,दवा के क्षेत्र में समझौता

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 06:19 PM (IST)

बीजिंग: भारत और चीन ने खेल, संस्कृति तथा पारंपरिक दवाओं के क्षेत्र में सोमवार को चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने और राज्य को दो केेंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के फैसले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच तीन दिवसीय यात्रा पर रविवार को बीजिंग पहुंचे। 

डॉ जयशंकर की यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है और आज उनकी मौजूदगी में चारों समझौतों तथा समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते में द्विपक्षीय मामले, 2020 में सहयोग पर चीन के विदेश मंत्रालय और भारतीय विदेश मंत्रालय के बीच ‘प्रोटोकॉल' को लागू करने की कार्य योजना शामिल है। इस पर डॉ जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने हस्ताक्षर किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News