आतंकवादी हमले की चेतावनी का वीडियो जारी होने के बाद ,मलेशिया को IS से खतरा

punjabkesari.in Monday, Jan 25, 2016 - 05:30 PM (IST)

क्वालालंपुर :मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने कहा है कि उनके देश को इस्लामिक स्टेट से वास्तविक खतरा है । उन्होंने यह बात इस्लामिक स्टेट की क्षेत्रीय शाखा के आतंकवादी हमले की चेतावनी का वीडियो जारी किए जाने के कुछ ही घंटे बाद कही है । इस वीडियो में इस्लामिक स्टेट के कुछ समर्थकों की गिरफ्तारी के विरोध में मुस्लिम बहुल देश पर हमले की चेतावनी दी गई है।

पुलिस का कहना है कि समझा जाता है कि वीडियो आतंकवादी गुट कतीवा नुसनतारा का है। इसमें इस्लामिक स्टेट का चिह्न दिया हुआ है जो महत्वपूर्ण है । अगर इसकी पुष्टि हो जाती है तो यह इस्लामिक स्टेट की मलेशिया के लिए पहली चेतावनी होगी। प्रधानमंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार इस चेतावनी को बहुत गंभीरता से ले रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News