ट्रंप के नए फरमान के बाद घरों में कैद हुए अप्रवासी

punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2017 - 06:21 PM (IST)

वॉशिंगटन:अमरीका में ट्रंप प्रशासन द्वारा अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने का नया फरमान सुनाने के बाद बिना दस्तावेजों के यहां रह रहे करोड़ों लोग इतने डर गए हैं कि घरों से बाहर नहीं नकल रहे।


दरअसल अमरीका में रहने वाले अप्रवासी न तो चर्च, न किसी स्टोर में शॉपिंग को जा रहे हैं, न डॉक्टरों से मिल रहे हैं और न ही वाहन चला रहे हैं।अप्रवासी घरों में कैद हो गए हैं, ताकि कहीं उन पर कोई आरोप लगाकर देशनिकाला न दे दिया जाए।इन अवैध प्रवासियों में लाखों भारतीय भी शामिल हैं।कैलिफोर्निया की सेंट्रल वैली में मजदूरी के लिए बिना दस्तावेज के अप्रवासियों को लिया जा रहा है लेकिन ये अप्रवासी अपने बच्चों को स्कूल से छोड़ने के बजाय घर पर ही छोड़कर आए हैं। 


हालांकि अवैध रूप से अमरीका में रह रहे लोगों के लिए निर्वासन का खतरा हमेशा से बना रहा है लेकिन ट्रंप प्रशासन के नए कानून में तब तक उनके निर्वासन या देशनिकाले का खतरा नहीं है जब तक अप्रवासी किसी गंभीर अपराध में शामिल नहीं पाए जाएं।फिर भी अप्रवासी इस बात से डरे हुए हैं कि सरकार द्वारा उन्हें देश के बाहर करने के लिए कानून को किसी भी तरह से तोड़ा-मरोड़ा जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News