डेमोक्रेटिक को समर्थन देने के बाद, टेलर स्विफ्ट को कम पसंद करने लगे हैं ट्रंप

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 05:59 PM (IST)

वाशिंगटनः गायिका टेलर स्विफ्ट के अमेरिकी मध्यावधि चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन करने की घोषणा करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनकों ‘‘25 प्रतिशत कम’’ पसंद करने लगे हैं। अमरीकी गायिका के अपने गृह राज्य टेनेसी में रिपब्लिकन उम्मीदवार मार्शा ब्लैकबर्न की जगह डेमोक्रेटिक पार्टी के फिल ब्रेडसन का समर्थन करने से खफा ट्रंप ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें (टेलर को) ब्लैकबर्न के बारे में कुछ नहीं पता। ‘सीएनएन’ ने ट्रंप के हवाले से कहा, ‘‘चलिए कहते हैं कि मुझे टेलर स्विफ्ट का संगीत अब 25 प्रतिशत कम पसंद है, ठीक है?’’

गौरतलब है कि हमेशा अपनी राजनीतिक राय अपने तक सीमित रखने वाली टेलर स्विफ्ट ने इंस्टाग्राम पर कहा था कि मार्शा ब्लैकबर्न को मेरा समर्थन नहीं है क्योंकि रिपब्लिकन उम्मीदवार उन सब का समर्थन करते हैं जो टेनेसी के मूल्यों के मुताबिक नहीं है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News