अमरीकाः फ्लोरेंस तूफान में चिड़ियाघर से 38 जहरीले सांप गायब, अलर्ट जारी (video)

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 05:57 PM (IST)

न्यूयार्क: अमरीका के उत्तरी कैरोलिना में पहुंचे फ्लोरेंस तूफान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। यहां अब सबसे बड़ा खतरा मगरमच्छों और जहरीले सांपों से पैदा हो गया है। तूफान में फंसे सैकड़ों लोगों को निकालने के लिए शनिवार को नौसैनिकों, तटरक्षक बलों, असैन्य नागरिकों एवं स्वंयसेवकों ने हेलिकॉप्टर, नावों और भारी वाहनों की मदद ली। उत्तरी कैरोलिना में और बाढ़ आ सकती है जो कहीं ज्यादा विनाशकारी साबित हो सकती है। 
PunjabKesari
यहां एक स्थानीय चिड़ियाघर ने लोगों को सूचना दी है कि वे अपने-अपने घरों में सावधान रहें, क्योंकि तूफान और भारी बारिश के बाद चिड़ियाघर से 38 सांप गायब हो गए हैं। आशंका है कि ये अब पानी के साथ शहर में पहुंच गए हैं। जो सांप गायब हुए हैं, उनमें वाइपर और कॉटनमाउथ हैं। ये दोनों ही बहुत जहरीले सांप हैं। स्ट्रीट हॉस्पिटल ने कहा है कि इस तरह के सांप के काटने पर टिश्यू नष्ट होने लगते हैं। प्लेटलेट्स खत्म होने लगती हैं। इससे तेजी से ब्लीडिंग होती है, जो मौत का कारण बन सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News