कोरोना वायरसः कनाडा के बाद रूस ने भी सील किए बॉर्डर, दुनियाभर में 7 हजार से ज्यादा मौत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2020 - 06:18 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कोरोना वायरस अब अपना कहर पूरी दुनिया पर बरपा रहा है। वहीं कनाडा ने कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के लिए देश की सीमा बंद कर दी हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बताया कनाडा और अमेरिका के नागरिकों के अलावा अन्य सभी के लिए देश की सीमा बंद रहेगी। इसके साथ ही रूस ने भी विदेशियों के लिए अपनी सीमाओं की बंद कर दिया है। बता दें कोरोना वायरस से दुनियाभर में 7000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी इस वायरस से दो लोगों की मौत हुई है।
PunjabKesari
अमेरिका में कोरोना की पहली वैक्सीन दी गई
अमेरिका के शोधकर्ताओं ने प्रयोग के तौर पर एक व्यक्ति को कोरोना वायरस की वैक्सीन का पहला शॉट दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इससे कोरोना का इलाज ढूंढने में सफलता मिलेगी। 

यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइन्स ने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित किया
यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइन्स ने मंगलवार से 31 मार्च तक सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया है। साथ ही सरकार ने यूक्रेन में प्रवेश करने से विदेशियों पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही यूक्रेन सरकार ने एक अप्रैल से उड़ान भरने की योजना बनाने वाले यात्रियों को सलाह दी है कि वे फ्लाइट शेड्यूल और स्टेटस से खुद को अपडेट रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News