अफगान सैनिकों ने तालिबान द्वारा बंधक बनाए लोगों को करवाया मुक्त

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 05:54 PM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान सेना के एक विशिष्ट कमांडो यूनिट ने आज सुबह दक्षिण हेलमंड प्रांत में अभियान चलाकर तालिबान द्वारा बंधक बनाये गये कई लोगों को मुक्त कराया। बंधकों में बच्चे एवं महिलाएं भी शामिल हैं।  अफगान सेना के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता अब्दुल कादिर बहादोरजई ने बताया कि आज कजाकी जिले में अभियान चलाया गया और तालिबान द्वारा दो जेलों में बंधक बनाकर रखे गये तकरीबन 103 लोगों को मुक्त कराया गया। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में तालिबान के चार लड़ाके भी मारे गये।  

बहादोरजई ने बताया कि मुक्त कराये गए लोगों में पांच महिलाएं एवं दो बच्चे भी शामिल हैं। बंधकों में अधिकतर आम नागरिक थे। जिला गवर्नर ने बताया कि इस बीच हेलमंड में ही आज आत्मघाती कार बम हमले में तीन पुलिसकर्मी समेत छह लोग घायल हो गये। मोहम्मद सलीम रूडी ने बताया कि गिरिश्क जिले में हमला उस वक्त हुआ जब पुलिसकर्मी गवर्नर परिसर के बाहर एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश कर रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News