अफगान प्रतिनिधि ने आतंक रोकने के लिए रखी चार मांगें

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 06:09 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अफगानिस्तान में तालिबान अधिकारी ने पाकिस्तान में जारी आंतकवाद पर लगाम लगाने की मांग की है। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने सोमवार को कहा कि बन्नू के बक्का खेल इलाके में एक आत्मघाती हमले में दो नागरिकों की जान चली गई, जबकि 3 सुरक्षा बलों के जवानों सहित 10 लोग घायल हो गए। तालिबानी मीडिया द्वारा बताया गया कि हाफिज गुल बहादुर समूह से संबंधित है, जो बाद में अफगान नागरिक के रूप में पहचाने गए एक मोटरसाइकिल सवार आत्मघाती हमलावर ने सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाया।

FO rejects India's 'mischievous' attempt to link Udaipur accused with  Pakistani organisation

इस आत्मघाती हमले का विरोध जताने के लिए पाकिस्तान में अफगान दूतावास के प्रतिनिधि को मंगलवार को विदेश कार्यालय में बुलाया गया। इससे पहले भी कई बार अफगानी नागरिक ने आत्मघाती हमले किए हैं।

PunjabKesari

सत्रों के अनुसार अफगान प्रतिनिधि को 4 प्रमुख मांगों- बन्नू हमले की पूरी जांच और अपराधियों और उकसाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, काबुल शासन से पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद के लिए अफगान धरती का इस्तेमाल रोकने की अपनी मांग शामिल है। इसके अलावा "सत्यापन योग्य कार्रवाई" की डिमांड शामिल है। फिलहाल यह स्पष्ट नही है कि अफगान तालिबान पाकिस्तान की नई डिमांड पर ध्यान देगा या नहीं, क्योंकि टीटीपी और उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्यवाही न करने के कारण दोनों देशों बीच काफी समय से तनाव बना है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News