अफगानिस्तान के पत्रकार ने PAK विदेश मंत्री का लिया ऐसा इंटरव्यू, कई जगह हो गई बोलती बंद

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 04:45 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अफगानिस्तान के पत्रकार ने ऐसा धांसू इंटरव्यू लिया कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की हालत देखने वाली थी। अफगानिस्तान के समाचार चैनल टोलो न्यूज के साथ इंटरव्यू में कुरैशी को भारत से जुड़े सवालों पर फंस गए। टोलो न्यूज का यह इंटरव्यू शनिवार को प्रसारित होने वाला लेकिन इसके कुछ अंश सोशल मीडिया पर शेयर किए गए जिसमें पत्रकार के सवालों पर कई जगह तो कुरैशी हंसते नजर आए और कई जगह उनके पास जवाब ही नहीं थे। पत्रकार लोतफुल्ला नजफिजादा के एक सवाल पर कुरैशी ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के द्विपक्षीय रिश्ते हैं।

 

कुरैशी ने कहा कि भारत को इससे आपत्ति नहीं है लेकिन अफगानिस्तान में भारत की मौजदूगी जितनी होनी चाहिए उससे कहीं अधिक है। इस पर पत्रकार ने कुरैशी से पूछा कि क्या आपको भारत की मौजूदगी अफगानिस्तान में परेशान करती है? इस पर विदेश मंत्री कहते हैं कि अगर अफगानिस्तान की जमीन का प्रयोग पाकिस्तान के खिलाफ होगा तो उचित नहीं है। पत्रकार ने पूछा कि क्या भारत ने ऐसा किया है तो इस पर क़ुरैशी हंस देते हैं। वहीं जब पत्रकार ने पूछा कि अफगानिस्तान और भारत में अच्छे रिश्ते हैं पाकिस्तान को क्या दिक्कत है, इस पर कुरैशी कोई जवाब नहीं दे पाए। कुछ ऐसे सवाल भी थे जिस पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री असहज नजर आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News