अफगानिस्तान की बारूदी सुरंग में विस्फोट, 3 बच्चों की मौत व एक घायल

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 11:11 AM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान के वर्दक प्रांत में खदान विस्फोट में कम से कम तीन बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। वर्दक  में पिछले युद्धों की खदानें बची हुई हैं।  खामा प्रेस ने तालिबान के नेतृत्व वाले एक प्रांतीय अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि रविवार दोपहर सैयद अबाद जिले में तीन बच्चों को एक खिलौने जैसा विस्फोटक उपकरण मिला और उपकरण में विस्फोट हो गया, जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। 

 

खामा प्रेस के मुताबिक देहमिरदाद प्रांत में इसी तरह की घटना में एक बच्चे की मौत हो गई थी। इससे पहले अफगानिस्तान के गजनी प्रांत के दियाक जिले में एक खदान विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य घायल हो गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News

Recommended News