ADB ने पाकिस्तान में जलविद्युत परियोजना के लिए 30 करोड़ डॉलर के कर्ज को दी मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 09:46 PM (IST)

इस्लामाबादः एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने मंगलवार को पाकिस्तान को 30 करोड़ डॉलर कर्ज मंजूर किये जाने की घोषणा की। यह कर्ज देश के पश्चिमोत्तर भाग में 300 मेगावाट क्षमता की जलविद्युत परियोजना के वित्त पोषण के लिए दिया जा रहा है।
PunjabKesari
इस कदम का मकसद देश में स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को गति देना तथा देश की ऊर्जा सुरक्षा में सुधार लाना है। यह बिजली संयंत्र खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बालाकोट शहर के पास कुन्हार नदी पर लगाया जाएगा। इससे पाकिस्तान में कुल ऊर्जा में स्वच्छ ऊर्जा की हिस्सेदारी बढ़ेगी और ऊर्जा सुरक्षा बेहतर होगी। 
PunjabKesari
एडीबी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस संयंत्र से देश के कुल ऊर्जा में सालाना 11,43,000 मेगावाट घंटा स्वच्छ ऊर्जा का इजाफा होगा। इससे ऊर्जा क्षेत्र की विश्वसनीयता बढ़ेगी और वह टिकाऊ होगा।'' इस परियोजना के निर्माण के दौरान 1,200 से अधिक रोजगार सृजित होंगे। इसमें करीब 40 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेंगे। सरकार परियोजना में 17.5 करोड़ डॉलर निवेश करेगी। उसने एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक से परियोजना के लिये 28 करोड़ डॉलर के कर्ज का आग्रह किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News