UN चेतावनी के बाद बड़ी कार्रवाईः म्यांमा ने जलाई 30 करोड़ डॉलर की ड्रग्स की खेप

punjabkesari.in Thursday, Jun 26, 2025 - 07:22 PM (IST)

International Desk: मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर म्यांमा के प्रमुख शहरों में बृहस्पतिवार को 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर मूल्य के जब्त अवैध मादक पदार्थों को नष्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

 

मादक पदार्थों को नष्ट करने की यह कार्रवाई संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों द्वारा दक्षिण-पूर्व एशिया के ‘गोल्डन ट्रायंगल' क्षेत्र और विशेष रूप से म्यांमा के पूर्वी शान राज्य में मेथामटामाइन के ‘अभूतपूर्व' उत्पादन और तस्करी की चेतावनी दिए जाने के लगभग एक महीने बाद हुई है।

 

यह देश लंबे समय से पूर्वी और दक्षिण-पूर्व एशिया में अवैध मादक पदार्थों का एक प्रमुख स्रोत रहा है, बावजूद इसके कि इस पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास किए गए हैं। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने 2023 में इसे दुनिया का सबसे बड़ा अफीम उत्पादक देश घोषित किया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News