पाकिस्तान के क्वेटा में मुठभेड़ में मारे गए चार सुरक्षाकर्मी, एक आतंकवादी ढेर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2023 - 02:02 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान के दक्षिणपश्चिम शहर क्वेटा में मंगलवार तड़के पाकिस्तानी तालिबान के एक संदिग्ध ठिकाने पर सुरक्षाबलों के छापे के बाद छिड़ी मुठभेड़ में एक आतंकवादी कमांडर एवं चार सुरक्षा अधिकारी मारे गये। पुलिस अधिकारी नावीद शाह ने बताया कि पुलिस ने यह छापा तब मारा जब उसे सूचना मिली कि शहर के कुचलक इलाके के एक मकान में एक वांछित आतंकी कमांडर छिपा है।

 

उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने संदिग्ध आतंकवादी को आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन उसने उन पर गोलियां चला दी जिससे चार अधिकारी मारे गये और बाद में सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई में वह भी मारा गया। शाह ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है। पाकिस्तान के अन्य हिस्सों की भांति बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में भी हाल में हिंसक घटनाएं बढ़ गयी हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News