एयरस्ट्राइक के बाद फाइटर जेट के जरिए जवाब देने निकला था पाकिस्तान, भारत ने हवा में ही कर दिया ढेर
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 06:28 AM (IST)

नेशनल डेस्कः पाकिस्तान से जंग के बीच भारत ने पाकिस्तान के खतरानक फाइटर जेट F-16 को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम में पाकिस्तान के इस जहाज को धूल चटाई है। इससे ये साफ हो जाता है कि पाकिस्तान ने भारत को जवाब देने की कोशिश की थी लेकिन उसे पहले ही ढेर कर दिया।
Visuals confirm #Pakistan Air Force JF-17 fighter down at #Srinagar Pampore pic.twitter.com/wso9HXJuCv
— News IADN (@NewsIADN) May 6, 2025
इस हमले के बाद, दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ सकता है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से शांति और संयम की अपील की गई है। यह घटना यह भी दर्शाती है कि दोनों देशों के बीच सैन्य गतिविधियाँ और संघर्ष की संभावना बनी हुई है।
इन ठिकानों पर किया गया हमला
पाकिस्तान की सेना ने भी स्वीकार किया है कि भारत ने हमला किया है। 9 ठिकानों में लाहौर के मोहल्ला जोहर को निशाना बनाया गया। इसी जगह पर हाफिज सईद को छिपाया गया था। इसके अलावा कोटली, मुजफ्फराबाद और अहमद पुर पूर्वी बहावलपुर में सोभानुल्लाह मस्जिद पर भी अटैक किया गया है। बताया जा रहा है कि मसूद अजहर का ठिकाना भी इसमें धवस्त हो गया है। इसके अलावा लश्कर के ठिकानों पर भी हमला किया गया है, जो मुरिदके में है। 9 ठिकानों में इस्लामाबाद, फैसलाबाद और सियालकोट भी शामिल है। इसके अलावा जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन (HM) के ट्रेनिंग कैंप पर अटैक किए हैं।