मेरापी ज्वालामुखी से निकली भारी मात्रा में राख, क्षेत्र में आवाजाही पर लगी रोक

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 02:09 PM (IST)

जकार्ताः इंडोनेशिया के मेरापी पर्वत में स्थित ज्वालामुखी से भारी मात्रा में और करीब छह किलोमीटर की ऊंचाई तक राख निकली । यह राख करीब दो मिनट तक निकलती रही। ‘ द नेशनल डिजास्टर मिटिगैशन एजेंसी’ ने आज बताया कि ज्वालामुखी को लेकर पिछले महीने निम्न स्तर का अलर्ट घोषित किया था। ज्वालामुखी के आसपास तीन किलोमीटर के क्षेत्र में आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी जो अभी भी जारी है।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि ज्वालामुखी में विस्फोट 8 बजकर 20 मिनट पर हुआ , लेकिन इसके कारण दहशत में आने की जरूरत नहीं है। नजदीकी अदि सुसिप्तो योग्यकर्ता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा खुला हुआ है। यह पर्वत योग्यकर्ता शहर के मध्य से 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। जावा में जनसंख्या घनत्व काफी अधिक है। मेरापी ज्वालामुखी में पिछला विस्फोट 2010 में हुआ था जिसमें 347 लोग मारे गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News