मोजाम्बिक में चक्रवात 'इडाई' का कहर, तूफान में 1000 लोगों के मरने की आशंका

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 05:16 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अफ्रीकी देश इस समय अब तक के सबसे खतरनाक चक्रवाती तूफान का सामना कर रहे हैं। मध्य मोजाम्बिक पर चक्रवाती तूफान इडाई कहर बनकर टूटा है। मध्य मोजाम्बिक में शुक्रवार को आए तूफ़ान 'इडाई' के कारण 1,000 लोगों के मारे जाने की आशंका है। जिसकी जानकारी मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप न्‍यूसी ने दी। बता दें कि गुरूवार को पोर्ट सीटी आफ बियारा में हवाएं 177 कि. मी. प्रति घंटें की रफ्तार के साथ चल रही थीं।
PunjabKesari
संयुक्त राष्ट्र ने भी चेतावनी दी है कि मार्च की शुरुआत में लगभग 168,000 हेक्टेयर (415,000 एकड़) फसलें पहले ही बाढ़ से प्रभावित हो चुकी है, जो खाद्य सुरक्षा और पोषण को कमजोर करेगी। 
PunjabKesari
बता दें कि मोजाम्बिक और मलावी, दुनिया के दो सबसे गरीब देशों में से हैं बरसात के मौसम के दौरान बाढ़ और सूखे से ग्रस्त हैं। इस तूफान में एक हजार लोगों के मरने की आशंका है। जानकारी के अनुसार सड़क संपर्क टूट जाने के कारण हजारों लोग फंस गए हैं और मुख्यरूप से ग्रामीण इलाकों से टेलीफोन संपर्क कट गया है। 
PunjabKesari
अधिकारियों ने कहा कि पिछले सप्ताह में मोजाम्बिक मलावी और दक्षिण अफ्रीका के कुछ हिस्सों में कम से कम 126 लोग मारे गए और पड़ोसी मलावी में भारी बारिश ने लगभग दस लाख लोगों को प्रभावित किया है और 56 लोगों की जान ले ली है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News