ट्रंप के व्हाइट हाउस में चकमा देकर घुसा छोटा बच्चा, खुफिया अधिकारियों ने ऐसे पकड़ा

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 01:21 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस' परिसर में बुधवार को एक बच्चा बाड़ के बीच से अंदर घुस गया, लेकिन सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने उसे जल्दी से पकड़ लिया।
 

‘सीक्रेट सर्विस' के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी ने बताया कि यह घटना राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ओवल ऑफिस से ऑटो शुल्क की घोषणा के लगभग एक घंटे बाद शाम 6:30 बजे (स्थानीय समय) हुई। उत्तरी बगीचे के बाड़ के बीच से एक बच्चा परिसर में घुस आया।

गुग्लिल्मी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को रोक लिया और उसे बाद में उसके माता-पिता के हवाले कर दिया।

सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सशस्त्र अधिकारी नीले रंग की हुड वाली स्वेटशर्ट पहने हुए बच्चे को बगीचे से बाहर ले जाता है और फिर उसे दूसरे अधिकारी को सौंपता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News